27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरणा दिवस के रूप में मनायी योग गुरु ऋषिराम की पुण्यतिथि

योग विज्ञान संस्थान के संस्थापक योग गुरु ऋषिराम जी के द्वितीय पुण्यतिथि

पूर्णिया. योग विज्ञान संस्थान के संस्थापक योग गुरु ऋषिराम जी के द्वितीय पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस समारोह के रूप में मनाया गया. इसी कड़ी में स्थानीय जिला स्कूल के नियमित योग साधना केन्द्र पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार शर्मा सहित संस्था से जुड़े योगार्थियों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पमाला एवं श्रध्दा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना की गयी. वहीं ॐ ध्वनि एवं गायत्री मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया. तत्पश्चात राज कुमार राय ने गुरूदेव ऋषिराम जी के जीवन के विलक्षण व अद्भुत योग को जन जन तक पहुंचाने के उनके दृढ़ एवं अथक सेवा भाव से साधकों को परिचित कराया. उन्होंने कहा कि गुरूदेव का योगदान सम्पूर्ण भारतवर्ष के समाज के हर वर्ग के लिए अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है. हम सभी साधकगण बहुत भाग्यशाली हैं कि आज हम सभी उनके बताए इस उत्तम व श्रेष्ठ योगमार्ग पर आगे बढ़ रहें हैं. कार्यक्रम के अन्त में एक-एक कर सभी साधिकाएं एवं साधकों ने अपना परिचय देते हुए बताया कि योगाभ्यास से उनके जीवन में क्या कुछ बदलाव आया है और किस प्रकार काफी हद तक रोगमुक्त होकर अपना सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रह्लाद दास, पार्वती पॉल, शांतिलाल सेठिया, प्रमोद सिंह, महेश अग्रहरी, राजेश कुमार झा, पीकू सरकार, तारामय सेन, नन्दलाल रजक, मन्नु बाबू, दीनानाथ भगत पीकू सरकार, तुहिन रॉय, शंकर राय, राधे साह, संजय पाण्डेय, पार्वती पॉल, माधवी सरकार, चैताली सरकार, मंजू देवी, मीना देवी, किशोर कुमार, प्रद्युप लाहिरी तथा अनेक साधक एवं साधिकाएं उपस्थित थे. प्रार्थना व शान्तिपाठ संजय साह ने कराया धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु कुमार मन्नु ने की. फोटो – 28 पूर्णिया 7- आयोजित प्रेरणा दिवस समारोह में उपस्थित योगार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें