वीवीआइटी में मना शहीद भगत सिंह का जन्मोत्सव
विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
पूर्णिया. विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कैंपस में शनिवार को शहीद भगत सिंह का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) वॉलिंटियरों द्वारा किया गया. इसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर शहीद भगत सिंह की महान देशभक्ति और बलिदान को याद किया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजेश चंद्र मिश्रा जी उपस्थित थे. उनके प्रेरणादायक उद्बोधन ने छात्रों को देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति जागरूक किया. उन्होंने शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र की सेवा में जुटने का आह्वान किया. इस विशेष अवसर पर एन एस एस के प्रोग्राम ऑफिसर विवेक राय,सब प्रोग्राम ऑफिसर रोहित झा, प्रशासी अधिकारी निगम झा, हेड बॉय कमांडर तन्मय सिंह, हेड गर्ल कमांडर सलोनी सिंह, सब हेड कमांडर मिट्ठू झा, कुणाल, कार्तिक, रविकांत झा, कुमारी करती ज्योति समेत अन्य एनएसएस वॉलिंटियर भी मौजूद थे. फोटो. 28 पूर्णिया 9-कार्यक्रम में मौजूद छात्र एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है