विकसित भारत के लक्ष्य को ले केन्द्र ने बजट में बिहार दी है बड़ी सौगात : दुर्गादास उइके

केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:07 PM

केंद्रीय राज्यमंत्री ने केंद्र सरकार को बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए बताया प्रतिबद्ध

कहा- केंद्र द्वारा बिहार के लिए कुल 58 हजार 9 सौ करोड़ का किया गया है प्रावधान

केंद्रीय राज्य मंत्री ने लिया वनवासी कल्याण आश्रम का जायजा, आश्रम के बच्चों से किया संवाद

पूर्णिया. केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर सत्र 2024-25 के केन्द्रीय बजट में अनेक सौगात दी है. अमृत काल को कर्तव्य काल मानते हुए हर वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों के गरीब, अन्नदाता, युवा, महिला सभी का ध्यान रखा है. कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आवास, यातायात महिला सशक्तिकरण हर क्षेत्र को सरकार ने इस बजट सत्र में स्थान दिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने कहा कि बिहार प्रदेश में सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार ने इस बजट में बहुत सारी सौगातें दी हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री उइके भाजपा के विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लेने पूर्णिया पहुंचे थे और मीडिया से बजट सत्र में किये गये प्रावधानों की चर्चा कर रहे थे. श्री उइके ने कहा कि बिहार में विकास और विरासत के संरक्षण को साथ लेकर कुल 58 हजार 9 सौ करोड़ की राशि आवंटित की गयी है जिसमें उद्योग, ऊर्जा, पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि को शामिल किया गया है. सडक और पुल के लिए 26 हजार करोड़ दिए गये हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्यान सड़क और पुल निर्माण को लेकर काफी महत्वपूर्ण है जिसमें लगभग 26 हजार करोड़ रूपये दिए गये हैं. इसके अंतर्गत पटना पूर्णिया एक्स्प्रेस वे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस वे बोध गया, राजगीर, वैशाली, दरभंगा एक्सप्रेस वे. साथ साथ बक्सर में गंगा पर एक और दो लेन पुल निर्माण शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बजट में दो नए हवाई अड्डे, दो नए अस्पताल और कम से कम दो नए मेडिकल कॉलेज बिहार में खुलने वाले हैं जिसके लिए आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा के लिए भागलपुर के पीरपैंती में 21 हजार 4 सौ करोड़ से 2 हजार 4 सौ मेगावाट का पॉवर प्रोजेक्ट लगेगा. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे किसान भाइयों को 24 घंटे बिजली मिलेगी, सिचाई के साथ साथ अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा.

बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, होगा पर्यटन विकास

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए वित्त मंत्री ने 11 हजार 5 सौ करोड़ रूपये की मदद देने का वायदा किया है जिसमें कोसी मेची एंटी स्टेट लिंक बैराज, नदी प्रदूषण को खत्म करने, कोसी को बाढ़ से मुक्त करने के लिए सर्वे का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक विरासत नालंदा और तक्षशिला शिक्षा के मामले में अंतर्राष्ट्रीय केंद्र रहे हैं और इसके लिए नालंदा को पर्यटन के रूप में विकसित करने के निमित्त और नालंदा विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करने के लिए भी इस बजट में प्रयास किये गये हैं. इसी प्रकार राजगीर का भी विकास विश्वस्तरीय स्तर का किया जाएगा. पर्यटकीय सुविधा सृजन के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर की तरह गया में भी विष्णुपद मंदिर एवं महाबोधी मंदिर कोरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. अपने इस अल्प प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री (आदिवासी कल्याण) दुर्गादास उइके जिले के सिपाही टोला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम भी पहुंचे जहां उन्होंने आश्रम कार्यालय में रहने वाले बच्चों से संवाद कर उनकी कुशल क्षेम जानी. कल्याण आश्रम के उपरांत श्री उइके ने जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के सामाजिक लोगो से संवाद भी किया. फोटो – 28 पूर्णिया 30- प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version