पूर्णिया में जल्द खुलेगा केंद्रीय पुस्तकालय, छात्रों को होगा लाभ : डीएम
छात्रों को होगा लाभ : डीएम
पूर्णिया. पूर्णिया में जल्द ही केंद्रीय पुस्तकालय खुलेगा. इसके निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. डीएम ने केंद्रीय पुस्तकालय के निर्माण के लिए पूर्णिया में जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिला राजस्व प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इसके खुल जाने से खासकर युवा पीढ़ियों को काफी सुविधा मिलेगी. जिलाधिकारी कुन्दन कुमार जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. खेल विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी तक 229 खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध हो गया है. शेष एक खेल मैदान के लिए संबंधित अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. बैठक में डीडीसी चंद्रिमा अत्री, सहायक समाहर्ता रोहित कर्दम,अपर समाहर्ता रवि राकेश,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया पार्थ गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव आदि उपस्थित थे. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कुल प्राप्त आवेदनों में 32 948 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया गया है. इस योजना के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत कन्या के विवाह होने पर अनुदान स्वरूप कन्या के खाते में कुल राशि पांच हजार रुपये स्थांतरित की जाती है.परवरिश योजना के तहत जिले में कुल लाभुकों की संख्या 127 तथा डीसीपीयू द्वारा चिन्हित एचआईवी एवं कुष्ठ रोगियों की संख्या 406 है. इस प्रकार कुल आवेदन की संख्या 533 है. दिव्यांगजनों को मिला यूडीआइडी कार्ड समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पूर्णिया द्वारा बताया गया कि दिव्यांग जनों द्वारा यूडीआइडी कार्ड हेतु कुल 23775 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें से 19 486 दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड जेनरेटेड कर दिया गया है. शेष आवेदन के निष्पादन हेतु अग्रेतर कार्रवाई तीव्र गति से की जा रही है. बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरण हेतु 259 निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 132 का वितरण किया गया है. सोलर स्ट्रीट लाइट योजना पंचायत सरकार भवन एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कुल 230 ग्राम पंचायत में सरकार भवन का निर्माण किया जाना निर्धारित है.प्रथम चरण में 30 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है.द्वितीय चरण में 27 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है. तृतीय चरण में 81स्वीकृत है.स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा सीमांकन भी कर दिया गया है. इसमें 38 पंचायत सरकार भवन का कार्य प्रगति पर है. चतुर्थ चरण में 87 पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु सीमांकन किया जा चुका है. इसमें 40 पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्टेट लाइट योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 25180 के विरुद्ध 79.90% उपलब्धि है. फोटो-14 पूर्णिया 2- बैठक में निर्देश देते डीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है