मवि गोआसी में शिक्षकों को दी समारोहपूवर्क विदाई
गोआसी पंचायत
प्रतिनिधि, हरदा. केनगर प्रखंड के गोआसी पंचायत के मध्य विद्यालय गोआसी में वरीय शिक्षक सृष्टिदेव झा के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह किया गया. मंच संचालन प्रताप सिंह मेहता ने किया. शिक्षक सृष्टिदेव झा संस्कृत के विद्वान हैं. शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रकाश साह, सचिव काकुली कुमारी, समाजसेवी सुरेश ठाकुर, प्रधानाध्यापक राहुल कुमार झा ने अंगवस्त्र प्रदान किया. शिक्षक हेमकांत झा, नौमान आलम, पंकज ठाकुर, स्वाती कुमारी, उषा कुमारी, प्रवीण लोचन कुमार,दिलीप कुमार, अर्चना कुमारी आदि मौजूद थे. फोटो. 2 पूर्णिया 15- समारोह में मौजूद शिक्षक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है