रौटा थाना में पुलिसकर्मियों को दी समारोहपूर्वक विदाई

रौटा थाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:34 PM
an image

बैसा. रौटा थाना में पदस्थापित पीटीसी पंकज कुमार एवं सिपाही रूपा कुमारी का स्थानांतरण होने पर रौटा थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने दोनों को माला एवं उपहार देकर सम्मानित किया. विदाई समारोह में थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि सरकारी सेवा में योगदान व स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. उन्होंने दोनों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे. पुलिसिंग सिर्फ लोगों को डराने के लिए नहीं बल्कि सही रास्ते पर लाने में उनकी मदद करना ही अपने कार्य के प्रति निष्ठा है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद पुअनि मोनिका रानी ने दोनों के कार्यकाल की प्रशंसा की .इस दौरान मुख्य रूप से चौकीदार सुशील कुमार राय, श्रवण कुमार, दशरथ कुमार आदि मौजूद थे. फोटो:- 18 पूर्णिया 18- कार्यक्रम में मौजूद पुलिस पदाधिकारी व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version