सुरक्षा के सवाल पर डीएम से मिले चेंबर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधि
तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हुई करीब तीन करोड़ रुपये की लूट
पूर्णिया. शहर में हाल ही में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हुई करीब तीन करोड़ रुपये की लूट ने स्थानीय व्यापारियों और समाज में गहरी चिंता उत्पन्न कर दी है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कुंदन कुमार से मुलाकात की और पूर्णिया में सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. उससे पहले चेंबर की एक बैठक शनिवार को हुई थी जिसमें व्यापारियों ने जिला प्रशासन को एक स्पष्ट संदेश देने का निर्णय लिया था. इस प्रतिनिधि मंडल में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य केजरीवाल, आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सुधांशु, बीआईए के अध्यक्ष रूपेश सिंह, कैट के अध्यक्ष भोला साह और साइकिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदित्य कर्ण शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की. व्यापारियों ने जिला प्रशासन को अगाह किया कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी में जल्द ही सफलता नहीं मिलती है, तो चेंबर ऑफ कामर्स सर्वसंगठन की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेगा. जिलाधिकारी श्री कुमार ने आश्वासन दिया कि पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है और अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई की गति को देखते हुए व्यापारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है, लेकिन वे अब भी मामले की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है