वित्तीय पारदर्शिता के लिए ऑडिट होने के आसार
डीन और विभागाध्यक्षों की बैठक में वीसी को दिया गया सुझाव
– डीन और विभागाध्यक्षों की बैठक में वीसी को दिया गया सुझाव पूर्णिया. नये कुलपति प्रो विवेकानदं सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय में जल्द ऑडिट होने के आसार बन गये हैं. दरअसल, डीन और विभागाध्यक्षों की बैठक में कुलपति प्रो. विवेकानदं सिंह को यह सुझाव दिया गया कि निष्पक्षता और दूरदर्शिता के साथ किसी संस्थान के लिए वित्तीय पारदर्शिता की अत्यंत आवश्यकता होती है. इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से ऑडिट करायी जानी चाहिए. ऑडिट के माध्यम से आसानी से यह पता चल सकता है कि पूर्व में किस प्रकार योजनाएं क्रियान्वित की गयीं और वर्तमान में उन योजनाओं की स्थिति कैसी है. इसके आधार पर पुरानी योजनाओं को परिमार्जित करने और नयी योजनाओं के चयन करने में सहूलियत होगी. गौरतलब है कि वित्तीय मामलों में पूर्णिया विवि प्रारंभ से ही चर्चा में रहा है. इस कड़ी में लोकायुक्त जांच भी शामिल है. एक ही मूल्यांकन केंद्र रहने पर ध्यानाकर्षण डीन और विभागाध्यक्षों की बैठक में कुलपति प्रो विवेकानदं सिंह को इस विषय पर भी ध्यानाकर्षण कराया गया कि पिछली कुछ परीक्षाओं से एक ही मूल्यांकन केंद्र बनाया जा रहा है. उक्त मूल्यांकन केंद्र पूर्व में विवि से संबद्ध रहा है पर वर्तमान में वह विवि की संबद्धता से बाहर है. इसके साथ ही एक ही वक्त में परीक्षा और मूल्यांकन दोनों कराये जाने पर भी ध्यान दिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है