Loading election data...

ठंड ने दी दस्तक, आज से मौसम में बदलाव के आसार

शाम में लग रही गुलाबी ठंड

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 6:42 PM
an image

धूप और धूंध के बीच चलीं अठखेलियां, शाम में लग रही गुलाबी ठंड

दिन के मौसम में गर्माहट पर शाम में हो रहा गुलाबी ठंड का अहसास

पूर्णिया. पिछले दो दिनों से अब धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है और इसी के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है. गुरुवार की सुबह और इससे पहले बुधवार की शाम इस साल पहली दफे कोहरे की धुंध के साथ लोगों को हल्की ठिठुरन का अहसास हुआ. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शुक्रवार की सुबह यानी 15 नवम्बर से मौसम बदलने के आसार हैं. इस दौरान सर्दी की शुरुआत हो जाएगी और सुबह के समय कमोबेश कोहरे का भी असर रह सकता है. वैसे, तापमान में गिरावट की भी संभावना बनी हुई है. गौरतलब है कि अभी नवम्बर महीने का दूसरा सप्ताह बीत रहा है पर अब तक ठंड ने जोर नहीं पकड़ा है. दिन के समय मौसम में तपिश रहती है और शाम होने के बाद हल्की ठुठुरन का अहसास होता है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 15 नवंबर से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है क्योंकि पछुआ हवा आने लगी है और इस हवा से तापमान में गिरावट से मौसम में काफी बदलाव आता है. विशेषज्ञों की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार बने हुए हैं जिससे आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी. मौसम इंडेक्स के मुताबिक 15 नवम्बर से अभी लगातार सुबह में दो-तीन घंटे तक कोहरे की धुंध रह सकती है. धुंध घना होने पर यह कुहासा का रुप भी ले सकता है. इस दौरान दिन में भी मौसम क्लाउडी रह सकता है. गुरुवार की सुबह धुंध के साथ हुई और सुबह सात बजे तक जगह-जगह कुहासा का असर देखा गया. दिन में भी धूप और धुंध के बीच लुकाछिपी चलती रही. इससे पहले बुधवार की शाम को भी गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा था. इस बीच गुरुवार को मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version