पूर्णिया. मौसम को लेकर आज सतर्क रहने की जरुरत है. मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे जबकि कहीं धूल भरी आंधी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इधर, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 24 से 48 घंटे के अंदर गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर तीन दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है और मानसून समय के साथ आगे की ओर बढ़ रहा है. विशेषज्ञों ने मानसून के अपने निर्धारित समय से आने का पूर्वानुमान बताया है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे जबकि कई स्थानों पर धूल भरी आंधी या हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवताीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इनके प्रभाव से छिटपुट वर्षा की अनुकूलता बने होने से गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर तक दक्षिणी-पश्चिमी हवा पहुंच चुकी है पर प्रचूर मात्रा में नमी बनी हुई है. इधर, सोमवार की सुबह नमी युक्त पूर्वा हवा के साथ शुरू हुई. आठ बजे के बाद धूप छांव का खेल पूरे दिन चलता रहा जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है