22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में विशेष नामांकन होने के आसार

कुलपति ले सकते हैं छात्रहित में निर्णय

– एक कॉलेज को विलंब से संबद्धता मिलने पर कुलपति ले सकते हैं छात्रहित में निर्णय पूर्णिया. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-27 के लिए पूर्णिया के एक कॉलेज को अस्थायी संबंधन पर सहमति दी है. इस आलोक में कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की ओर से छात्रहित में स्नातक में इस कॉलेज में विशेष नामांकन लिए जाने का निर्णय लिए जाने की संभावना है. पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करनेवाले वैसे अभ्यर्थी जो अभी तक नामांकन से वंचित हैं, उन्हें इस महाविद्यालय में नामांकन कराने का मौका मिल सकता है. कला संकाय में 16 विषय में भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत , हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा गणित, विज्ञान संकाय में 5 विषय में रसायन शास्त्र, भौतिकी, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं गणित और वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषय में इस कॉलेज को अस्थायी संबंधन मिला है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी मिश्रा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय से सत्र 2024- 2027 के लिए सनराइज पूनम वीरेंद्र डिग्री एजुकेशन माधोपाड़ा, पूर्णिया को अस्थायी संबंधन प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि ने सीमांचल के 34 कॉलेजों में बीते 3 सितंबर को स्नातक में नामांकन का कार्य पूर्ण किया है. गुरुवार को नवनामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन कार्य भी शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें