दूतावास की सूचना पर डीएम ने मृतक के उत्तराधिकारी को दिया चेक

दूतावास की सूचना पर डीएम ने

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 6:59 PM
an image

पूर्णिया. रियाद में भारतीय दूतावास ने पत्र के माध्यम से पूर्णिया जिला प्रशासन को सूचित किया कि कमरुज्जमा, ग्राम पीरगाछी वार्ड नंबर 07,पोस्ट अनगढ़ हाट, प्रखंड वैसा, थाना अनगढ़, जिला पूर्णिया का सऊदी अरब में मृत्यु हो गयी है. मृत्युप्रांत मिलने वाली राशि को उनके वैध उत्तराधिकारी को भुगतान के लिए 7,65,877 रूपये का चेक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने चेक हस्तगत करने के लिए मृतक के वैध उत्तराधिकारी की जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी बायसी द्वारा जांचोंपरान्त स्वर्गीय कमरूज्जमा के वैध उत्तराधिकारी उनकी पत्नी जोरिना खातून,ग्राम पीरगाछी,वार्ड नंबर 07,पोस्ट अनगढ़ हाट, प्रखंड बैसा,थाना अनगढ़, जिला पूर्णिया को राशि भुगतान करने की अनुशंसा की गयी. अनुशंसा के बाद बुधवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में स्वर्गीय कमरूज्जमा की पत्नी जोरिना खातून को 7 लाख 65 हजार 8 सौ 77 रुपये का चेक हस्तगत कराया गया. जिलाधिकारी ने मौके पर जोरिना खातून को प्राप्त राशि का अच्छे कामों में उपयोग करने की सलाह दी.मौके पर उप विकास आयुक्त साहिला, अपर समाहर्ता रवि राकेश, निदेशक डीआरडीए-सह-जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय मौजूद थे. फोटो-7 पूर्णिया 26- चेक देते डीएम एवं एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version