जिला स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 7 जुलाई को
प्रतियोगिता 7 जुलाई रविवार को खेल भवन में होगा
पूर्णिया. टारगेट जीएम चेस क्लब द्वारा एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 7 जुलाई रविवार को खेल भवन में होगा. यह प्रतियोगिता चार ग्रुपों में आयोजित की जाएगी. अंडर -7, अंडर -9, अंडर -11 और अंडर- 15 आयोजित की जाएगी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी होंगे. मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के निरोज खान निभाएंगे. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय से एक सौ से अधिक खिलाड़ियों का शामिल होने की संभावना है. उक्त जानकारी शतरंज क्लब के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अमृत साजन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है