19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता, समर्पण व भाईचारे का संदेश देता है छठ : पप्पू यादव

पूर्णिया की तरक्की की कामना

सांसद ने छठ पर अर्घ्य अर्पित कर की पूर्णिया की तरक्की की कामना

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि छठ महापर्व हमें एकता, समर्पण और भाईचारे का संदेश देता है. इस पर्व का सबसे बड़ा उद्देश्य प्रकृति की पूजा और स्वच्छता का संदेश देना है. पूरे समाज को एक साथ लेकर चलने की भावना इस त्योहार में निहित है. इससे पहले सांसद श्री यादव ने विभिन्न घाटों पर अर्घ्य देकर पूर्णिया जिले की तरक्की और समृद्धि की कामना की. सांसद ने इस दौरान पूरे दिन विभिन्न छठ घाटों पर उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धालुओं के साथ आस्था के इस पर्व को मनाया. शाम और सुबह के समय घाटों पर पहुंचकर उन्होंने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. सांसद श्री यादव ने शाम को कसबा घाट, गढ़बनेली, सीटी सौरा नदी, जनता चौक, पूर्णिया कॉलेज पोखर, मधुबनी यादव टोला, और मरंगा में अर्घ्य अर्पित किया. शुक्रवार की सुबह वे घाटों पर पहुंचे और पूजा के बाद घरों पर जाकर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान वे सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव के आवास मधुबनी यादव टोला पहुंचे सबसे मुलाकात की. इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, राजेश यादव, संजय सिंह, मो. इरफान प्रमुख, पप्पू चौरसिया, वैश खान, मंटू यादव, चन्द्र कुमार यादव, अवधेश साह, डबलू यादव, सुमित यादव, नितेश गुप्ता आदि मौजूद थे.

फोटो-8 पूर्णिया 18- छठ घाट पर पहुंचे सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें