प्रतिनिधि, बनमनखी . लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए गंगा स्नान करने के लिए छठव्रतियों की भीड़ बनमनखी जंक्शन पर उमड़ पड़ी. मनिहारी गंगा घाट तक जाने वाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से सभी रवाना हुए.बनमनखी रेलवे जंक्शन स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट कमांडर विजय शंकर अपने पुलिस बल के साथ उमड़ी भीड़ को प्लेटफार्म पर बनी पीली पट्टी से दूर रहने का दिशा निर्देश देते रहे. आरपीएफ पोस्ट कमांडर विजय शंकर ने बताया कि छठ पूजा को लेकर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में मनिहारी गंगा स्नान करने को छठव्रतियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह सजग है. फोटो परिचय:-2 पूर्णिया 14- मनिहारी गंगा स्नान करने उमरी छठवर्ती की भारी भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है