याद किये गये छत्रपति शाहू महाराज
आंबेडकर सेवा सदन संस्थापक शंभू प्रसाद दास ने छत्रपति शाहूजी की जीवनी पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला
पूर्णिया. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बुद्ध विचार मंच के बैनर तले हरिलाल पासवान की अध्यक्षता में वार्ड 29 में छत्रपति शाहू महाराज का स्मृति दिवस मनाया गया. इस मौके पर आंबेडकर सेवा सदन संस्थापक शंभू प्रसाद दास ने छत्रपति शाहूजी की जीवनी पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला. राष्ट्रीय मूल निवासी संगठन पूर्णिया के जिला संयोजक प्रदीप दास ने भी उनके जीवन पर चर्चा की. संगठन के जिला उपाध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि अगर छत्रपति शाहू महाराज जी ना होते तो बाबा साहब शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते. उन्होंने जो किया आज हमें अपमान के बदले सम्मान मिल रहा है. शमसुल हक, शबनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, मिलिंद कुमार भास्कर, श्वेता कुमारी, अज्जू कृष्णा, गौतम, सुशांत कुमार, गौतम, अजीम आदि ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है