माली में मुखिया ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
प्रखंड की माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव ने सोमवार को वार्ड तीन में योगेंद्र मंडल के घर से प्रेस मंडल के घर तक व पप्पू मंडल के खेत से कारू मंडल के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.
धमदाहा. प्रखंड की माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव ने सोमवार को वार्ड तीन में योगेंद्र मंडल के घर से प्रेस मंडल के घर तक व पप्पू मंडल के खेत से कारू मंडल के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. मुखिया रितेश यादव ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता पंचायत के विकास को लेकर रहती है. यहां के लोगों की बहुत अर्से से मांग पीसीसी सड़क की मांग थी जो मैंने आज पूरा किया. इस मौके पर वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य अशोक मंडल आदि उपस्थित थे. फोटो. 20 पूर्णिया 19- पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते मुखिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है