श्रीनगर. सर्पदंश के शिकार एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में जमकर हंगामा किया और श्रीनगर चौक पर यातायात अवरूद्ध कर दिया. परिजनों को आरोप था कि सर्पदंश से बचाव की दवा दिये बिना पूर्णिया ले जाने कह दिया गया. प्राथमिक इलाज के अभाव में पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक सलीम (10) खोखा दक्षिण पंचायत के इस्लामपुर गांव के वार्ड संख्या नौ के मकबूल आलम का बेटा था. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिवाकर राज्यपाल ने बताया कि मरीज उनके अस्पताल में इलाज हेतु नहीं लाया गया.सोची-समझी साजिश के तहत अस्पताल परिसर में हंगामा, तोड़फोड़ व मारपीट की गयी. उन्होंने बताया कि सुबह से टेलीफोन पर कॉल करके बताया गया कि आपके अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ करने आ रहे हैं. सरकारी संपत्ति की क्षति कभी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि अगर अस्पताल में डॉक्टर की जगह किसी अन्य कर्मी द्वारा मरीज को अस्पताल से बिना डॉक्टर के सलाह से भेजने का आरोप प्रमाणित होता है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा घटना के संबंध में लिखित शिकायत की गयी है . जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा.इधर, इस्लामपुर गांव निवासी मृतक के पिता मकबूल आलम एवं इमाम ने बताया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र सलीम को मंगलवार की सुबह सांप ने उन्हें काट लिया था .वे लोग बच्चे को लेकर श्रीनगर अस्पताल पहुंचे. वहां पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान एवं नर्स ने बच्चे का इलाज शुरू कराने की जगह बच्चे को हाइयर सेंटर ले जाने कह दिया. पूर्णिया ले जाने के दौरान मौत हो जाने पर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान कुछ एएनएम से नोकझोंक भी हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मलिक, अंचलाधिकारी निकिता अग्रवाल, प्रखंड प्रमुख मोहम्मद शाहनवाज आलम, घटनास्थल पर पहुंचे.आक्रोशित लोगों को घंटों मशक्कत के बाद एवं चार लाख मुआवजा मिलने का भरोसा देने के बाद शांत किया जा सका. इधर, ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक डाक्टर सावन ने बताया कि बच्चे को इलाज हेतु उनके पास लाया ही नहीं गया .अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से भी सच्चाई का पता चल जाएगा. फोटो. 18 पूर्णिया परिचय-14- अस्पताल परिसर में हंगामा करते ग्रामीण परिचय . 15- मृतक बच्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है