काझा पंचायत में बालश्रम टास्क फोर्स का हुआ गठन
प्रखंड की काझा पंचायत में बालश्रम टास्क फोर्स के गठन को लेकर बैठक की अध्यक्षता मुखिया राजेश कुमार साह व केनगर श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से की.
केनगर. प्रखंड की काझा पंचायत में बालश्रम टास्क फोर्स के गठन को लेकर बैठक की अध्यक्षता मुखिया राजेश कुमार साह व केनगर श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से की. बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत में अगर कहीं भी बालश्रम होता है तो इसके लिए मुखिया अपने स्तर से जांच कर बाल श्रमिक को उसे गांव में मौजूद विद्यालय से जोडने का प्रयास करेंगे. बाल श्रम कराने पर एक आवेदन श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी को देकर आरोपित पर कारवाई करने की अनुसंशा करेंगे.काझा के मुखिया राजेश कुमार साह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार के हर तबके के लोगों पर ध्यान है और हर क्षेत्र में काम किया है. अगर हर पंचायत में इस प्रकार के टास्क फोर्स का गठन किया जाता है तो कोई भी बच्चा आपको प्रतिष्ठान या घर में काम करते दिखाई नहीं देगा. अगर कहीं कोई बच्चा काम करते देखा जायेगा उसकी सूचना तुरंत पंचायत के आम लोगों के द्वारा मुखिया को दी जाऐगी, ताकि ससमय उसे वहां से निकाल कर उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया जाए. वहीं प्रखंड श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि अगर कोई प्रतिष्ठान नियम मानने से इनकार करता है तो उसके प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर उसके ऊपर बालश्रम अधिनियम के तहत मामला थाने में दर्ज कराते हुए श्रम न्यायालय में भी मामला दायर किया जायेगा. इस मौके पर मनोज यादव उपमुखिया, मधु देवी, सुशीला देवी,राजेश कुमार, रूबी कुमारी,पूनम देवी, डोली देवी आदि मौजूद थे. फोटो. 7 पूर्णिया 19-बैठक में मौजूद मुखिया व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है