चाइल्ड लाइन ने तीन बच्चों को किया बरामद

चाइल्ड लाइन ने तीन बच्चों को किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 9:51 AM

पूर्णिया. मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक से सूचना दी गयी कि तीन भटका बच्चा मिला है. चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव, मो शहजादा हसन ने संयुक्त रूप से बताया कि सूचना मिलते ही स्पेशल टीम को मौके पर भेजकर बच्चे को लेकर मरंगा थाना में सनाह दर्ज करवाया गया. इसके बाद बच्चे को लेकर थर्मल स्क्रीनिंग कराया गया. उसकी काउंसिलिंग की गयी तो बच्चे ने बताया कि मेरे गांव के कुछ लोग मुझे लालच देकर मखाना फोड़ने के लिए दरभंगा से पूर्णिया के हरदा लाया.

कुछ दिन काम किये ही थे कि मलिक द्वारा मुझे बूरी तरह मारने पीटने लगा और सुबह 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मखाना फोड़ी का काम करवाता था. हम लोगों को पैंतीस सौ की मजदूरी पर रखा गया था. इसी से तंग आकर मैं वहां से भाग कर घर जाने को निकला था कि एक भैया ने हम तीनों को देखा तो पूछा तो सारी बात बतायी फिर चाइल्ड लाइन वाले भैया को सूचना दिया. तीनों बच्चे की उम्र क्रमशः इस प्रकार है उम्र 12, 8, 9 वर्ष है तीनों बच्चे दरभंगा के रहने वाले हैं.

इसकी सूचना बाल कल्याण समिति सदस्य संतोष कुमार सिंह को दी गयी तीनों बच्चे को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया फिर बच्चे को बाल गृह में आश्रय दिलाया गया है. और एक टीम बनाकर बच्चे के साथ मारपीट करने वाले मालिक का पता लगाने को कहा गया है. ताकि बाल श्रम और बच्चे के साथ मारपीट करने के मामले में उनके ऊपर सख्त से सख्त कारवाई की जा सके. इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव, शहजादा हसन, मिथिलेश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version