थ्रेसर की ठोकर से बच्चा गंभीर रूप से घायल, रेफर
भवानीपुर
भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के बड़हरी पंचायत के कुशाहा मिलिक गांव के वार्ड संख्या 7 में सड़क किनारे खेल रहे 8 वर्षीय बच्चा को थ्रेसर से ठोकर लग गई. ठोकर लगते ही बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान कुशाहा मिलिक निवासी विनोद मिस्त्री के पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ महेश के रूप में हुई . भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल टीम में मंजू कुमारी एवं शोभा कुमारी ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया . इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट है. फोटो: 25 पूर्णिया 18- अस्पताल में अचेत अवस्था में पड़े आठ वर्षीय बच्चा आशुतोष.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है