डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उकेरी मां दुर्गा की तस्वीर
डिस्कवरी पब्लिक स्कूल
पूर्णिया. दुर्गा पूजा के अवसर पर डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय में छोटी कक्षा के बच्चों द्वारा दुर्गा मां की छवि में रंग भरवाया गया तथा कई कक्षाओं में चित्र भी बनवाया गया. बड़ी कक्षा के बच्चों ने इस अवसर पर गरबा नृत्य भी किया. दुर्गापूजा इस प्रांत का महत्वपूर्ण पर्व है लोगों में इसको ले कर काफी उत्साह रहता है. इसलिए शिक्षकों द्वारा बच्चों को इसके महत्व के बारे में बताया गया. बच्चों ने भी इससे जुड़ी बातें और तैयारी के बारे में सबको बताया. इस पर्व की खुशी सबके चेहरे पर नजर आयी. शिक्षकों द्वारा भगवान राम और रावण के युद्ध के बारे में भी बताया गया. बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व को भी समझाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश सिन्हा तथा प्रधानाचार्या अंजली सिंह ने बच्चों तथा शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए ताकि बच्चे अपनी संस्कृति को समझ सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनाक्षी, प्रीति, पृथा, भावना, शिवांगी, मोनाली, मधु, जयप्रिया, श्रेया, शिल्पी, अर्चना, सोनी, शिक्षक गौरव, ऐलन, रोहित और सौरभ का योगदान रहा. फोटो. 5 पूर्णिया 7- कार्यक्रम में शामिल विद्यालय के बच्चे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है