पूर्णिया. बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चों ने जिले के ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के साथ क्रिसमस डे व किसान दिवस मनाया. बच्चों ने बुजुर्गों के बीच अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उन सभी के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए उनमें एक नयी ऊर्जा भरने का काम किया. आयोजित इस कार्यक्रम में भवन के कैम्पस में पहुंच कर बच्चों ने सबसे पहले वहां उपस्थित लोगों को चंदन का टीका लगाया और उन सभी से आशीर्वाद लिए. इस मौके पर विभिन्न वेश भूषा में बच्चियों ने नृत्य पेश किया. किलकारी के बच्चों ने एक हास्य नाटक की भी प्रस्तुति दी जिसमें बच्चों का अभिनय देखकर सभी खूब हंसे और नाटक व कार्यक्रम का भरपूर मजा लिया.
क्रिसमस पर किलकारी के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति
पूर्णिया. किलकारी परिसर में भी बच्चों ने धूमधाम से क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया, जिसमें बच्चों ने आदिवासी नृत्य, क्रिसमस डांस, किसान गीत, ट्रैक म्यूजिक, माइम एक्ट की प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया. परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के फन गेम्स के अलावा बच्चों द्वारा फोटोग्राफी एवं हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड्स के एग्जीबिशन भी लगाए गये थे. इस कार्यक्रम को प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी नेहा कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी श्रेया कुमारी प्रशिक्षक अमरनाथ झा, मनोज कुमार पोद्दार, कृष्ण कुमार रावत, अमर ज्योति ठाकुर, पंकज कुमार, मो.जहानुद्दीन, अमित कुमार (नृत्य) अमित कुमार (नाटक), अमृत राज, प्रशिक्षिका जूही कुमारी, टिंकी कुमारी, सरगम कुमारी, वर्षा कुमारी, सुमिता कुमारी, कर्मी विकास आनंद, विवेकानंद, राहुल, मीना, जूली, शोभानंद आदि ने मिलकर सफल बनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है