बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत पूर्णिया जिला में, जिला स्तरीय कला उत्सव 2024 का आयोजन किया गया . इस अवसर पर जिले भर के 104 विद्यालयों मे,प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग, बारह कला विधा में अपनी सहभागिता दर्ज की. बाद में उनका चयन,राज्य स्तरीय कला उत्सव 2024 के लिए किया गया. इस मौके पर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि हमारे यहां के बच्चों में बहुत ही संभावनाएं हैं. खासतौर पर पूर्णिया जिले के बच्चे हमेशा ही राज्य स्तर पर अपनी कला प्रतिभा का हुनर दिखाते रहे हैं. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राम भजन राम एवं मो. नौशाद आलम ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मंच संचालन शिक्षक कमलेश कुमार झा कर रहे थे. इस उत्सव में जिले के 14 प्रखंडों से 260 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर पर किया गया. इनमें से प्रथम आने वाले प्रतिभागी को उनकी कला विधा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. निर्णयक मंडल में ,नाटक विधा के लिए प्लस टू उत्क्रमित ,उच्च विद्यालय, बिशनपुर, कसबा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुचित कुमार पप्पू,वरिष्ठ रंगकर्मी एवं पत्रकार कुंदन कुमार सिंह तथा आर्ट एंड कल्चर के व्याख्याता अक्षय कुमार शर्मा, नृत्य विधा के लिए ,लोक नृत्य में, नृत्य विशेषज्ञ अमृता वर्मा, किलकारी के प्रमंडलीय समन्वयक त्रिदीप शील, संगीत शिक्षिका मौसम कुमारी, संगीत गायन एकल विद्या में, भोले शंकर झा, पंडित अमरनाथ झा एवं अभिनंदन कुमार, संगीत गायन, समूह विद्या में, विजय दास, प्रेरणा कुमारी एवं प्रमोद कुमार यादव, संगीत वादन एकल एवं समूह विद्या में दिलीप कुमार घोष, मनोज कुमार, स्मृति कना प्रसाद , नृत्य एकल विधा में, शिवानी कुमारी,सुनंदा दास एवं खुशबू स्फ्रेहा, चाक्षुष कला एकल में रंजीत कुमार पासवान, निशा कुमारी, दिनेश कुमार रजक तथा कहानी वचन, एकल एवं समूह विद्या में जूही कुमारी एवं प्रियंका पुष्प ने निर्णायक के रूप मैं प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया. फोटो-6 पूर्णिया 26- मौके पर उपस्थित प्रतिभागी स्कूली छात्र एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है