डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

श्री कृष्ण जन्माष्टमी

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 5:53 PM

पूर्णिया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर प्ले नर्सरी के बच्चे राधा तथा कृष्ण बन कर विद्यालय आये थे. सुंदर बांसुरी तथा सजे हुए मटके के साथ आये बच्चे बिल्कुल बालगोपाल और राधारानी के मानिंद दिख रहे थे. बच्चों ने इस अवसर पर सुंदर नृत्य तथा गायन प्रस्तुत किया. बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा कृष्ण के माखन प्रेम को दर्शाने के लिए मटकी फोड़ने का भी आयोजन किया गया. भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को सभी ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश सिन्हा तथा प्रधानाचार्या अंजली सिंह ने बच्चों तथा शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास निरन्तर होते रहना चाहिए ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके. इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को ऊर्जावान बनाते हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा. सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनाक्षी, पृथा, प्रीति, भावना, शिवांगी, मोनाली, मधु, जयप्रिया, शोभा, श्रेया, शिल्पी, अर्चना, सोनी, गौरव, ऐलन, रोहित और सौरभ का सहयोग रहा. फोटो. 24 पूर्णिया 17,18- राधा और कृष्ण के वेश में विद्यालय के बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version