पूर्णिया. किलकारी पूर्णियां में समय समय पर बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु अलग अलग विषयों पर विशेषज्ञों को आमंत्रित कर इंट्रैक्शन क्लास का आयोजन किया जाता है. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके साथ मोरल वैल्यूज, लीडरशिप की भावना, सभी का सम्मान, संवेदनशीलता, पर्यावरण आदि विभिन्न विषयों पर चर्चाएं आयोजित की जाती हैं. इसी कड़ी में असम गुवाहाटी के बाल पर्यावरण मित्र संयम मजूमदार और उनके साथियों को बाल भवन, पूर्णिया आमंत्रित किया गया. संयम की उम्र महज 16 वर्ष है लेकिन उन्होंने इस छोटी सी उम्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा कार्य किया है और पिछले वर्ष उन्हें प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. मास्टर संयम ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत सारी जानकारियां दी साथ ही सापों की प्रजाति, सांप के काटने के बाद क्या करें, साधारण सांप और विषैले सांप को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों से वार्ता की. बच्चों के साथ ये इंट्रेक्शन दो सत्रों में किया गया जिसमें कुल 304 बच्चे इस विशेष सत्र से लाभान्वित हुए. इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त पर्यावरण मित्र मास्टर संयम, बेगुसराय के जिला अध्यक्ष सौरव जायसवाल, किलकारी पूर्णिया के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि कुमार भूषण, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिदीप शील, सीआरपी रूचि कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी श्रेया कुमारी एवं प्रशिक्षकों द्वारा परिसर में पौधा रोपण कर की गयी. फोटो. 14 पूर्णिया 18- किलकारी बाल भवन में मौजूद पर्यावरण मित्र एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है