बच्चों ने सीखे दांतों को स्वस्थ रखने की तरकीब
कैंप लगाकर 150 से ज्यादा बच्चों एवं लगभग 100 स्टाफ मेंबर का डेंटल चेकअप किया गया
पूर्णिया. जिले के रामबाग स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को डॉक्टर राजेश मोदी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत कैंप लगाकर 150 से ज्यादा बच्चों एवं लगभग 100 स्टाफ मेंबर का डेंटल चेकअप किया गया. इस अवसर पर जिले के 11 जाने-माने डेंटल सर्जन ने उपस्थित होकर अपनी सेवा दी और बच्चों से संवाद कर उन्हें अभी से ही कैसे उनका डेंटल हेल्थ अच्छा रहेगा उसकी जानकारी दी. इस दरम्यान आयोजित कार्यशाला में बच्चों को खान-पान और अपने दांतों की सफाई पर विस्तृत जानकारियां दी गयी. इस आयोजन से बच्चों के माता-पिता भी काफी प्रभावित नजर आए और स्कूल के इस प्रयास से खुश दिखे. चिकित्सकों की टीम में डॉ. राजेश मोदी, डॉ. गोपाल चंद्रा, डॉ. गौतम, डॉ. मृत्युंजय झा, डॉ. सुमित आनंद, डॉ. शिखा जायसवाल, डॉ शब्बीर, डॉ. कलीम, डॉ रवि विजय, डॉ रिया झा, डॉ शक्ति कुमार सोनू आदि शामिल रहे. स्कूल के निर्देशक अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि विद्यालय के एक निदेशक जो शहर के जाने-माने डेंटल सर्जन है यह उनकी बहुत अच्छी पहल है. उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और भविष्य में और बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया. निदेशक राजीव मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ये पहली शुरुआत है हमलोगों ने इस वर्ष इस स्कूल की स्थापना की है यह स्कूल आने वाले दिनों में लगातार मोटिवेशनल कार्यक्रम करता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अपने शहर के बच्चों को कैसे इंटरनेशनल स्कूल के तरह की सारी सुविधा मिले इस पर दिशा में हम लोग तेजी से कम कर रहे हैं. स्कूल की प्रिंसिपल मिस सिग्मा दास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बहुत जल्द दून इंटरनेशनल स्कूल पूर्णिया शहर में एजुकेशनल सिस्टम को बहुत बेहतर आयाम देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है