डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय के बच्चों ने खेली होली
चित्रकारी तथा क्राफ्ट का काम किया

पूणिँया. डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय के बच्चों ने होली के पर्व को बड़े ही उत्साह से मनाया. परीक्षा उपरांत होली के आने की खुशी में बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ मिल कर इस त्योहार से संबंधित चित्रकारी तथा क्राफ्ट का काम किया. प्ले तथा नर्सरी के बच्चों ने अपने हाथों को विभिन्न रंगों से रंग कर आकृतियां बनायी तथा बच्चों को शिक्षकों द्वारा रंग का टिका लगाया गया. इस अवसर को बच्चों ने बड़े ही शालीन तरीके से मनाया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश सिन्हा तथा प्रधानाचार्या नुपुर झा ने बच्चों तथा शिक्षकों की सराहना की तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को उनकी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं. अत: इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा. इसमें सहयोग करने वाले शिक्षक मीनाक्षी, पृथा, प्रीति, भावना, शिवांगी, मोनाली, मधु, जयप्रिया, शोभा, श्रेया, शिल्पी, अर्चना, सोनी, गौरव, ऐलन, संतोष, रोहित और सौरभ का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है