14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बंगाल में मचाया धमाल

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पूर्णिया के छात्रों ने बंगाल ओपन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भाग लिया.

बंगाल ओपन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई खिताब जीते पूर्णिया. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पूर्णिया के छात्रों ने बंगाल ओपन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भाग लिया. यह प्रतियोगिता होली क्रॉस स्कूल, डालखोला में आयोजित हुई. इन छात्रों ने अपने साहस, दृढ़ता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम उपविजेता का खिताब हासिल किया. टीम ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 4 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीते. इनमें रिया गणेश- स्वर्ण पदक (लाइट कॉन्टैक्ट) और रजत पदक (पॉइंट फाइट) आराध्या सोनी: स्वर्ण पदक (पॉइंट फाइट), ज़ोया अफ़रोज़: स्वर्ण पदक (पॉइंट फाइट), आर्णा अग्रवाल: स्वर्ण पदक (पॉइंट फाइट), शैजल सिन्हा: रजत पदक (पॉइंट फाइट), नाज अफ़रोज़: कांस्य पदक (पॉइंट फाइट),आर्या भारती: अटैच्ड कांस्य पदक (पॉइंट फाइट), आरोही: कांस्य पदक (पॉइंट फाइट) जीते. छात्राओं की इस उपलब्धि पर मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय की इन छात्राओं ने नारी की शक्ति को प्रतिष्ठित किया है. आज की नारी स्पर्धा के हर क्षेत्र में अव्वल है. न केवल शैक्षणिक योग्यता बल्कि खेल और अन्य कौशलों में भी इनका दबदबा देखा जा सकता है. ट्रस्ट के सहायक निदेशक आदिल इमाम ने बंगाल ओपन किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में सभी सफल छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि इन्होंने न केवल अपने विद्यालय का बल्कि पूर्णिया और बिहार का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये छात्राएं राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अपना जलवा दिखा सकती हैं. विद्यालय की प्रधानाचार्या किस्मत आरा ने छात्रों की इस अद्भुत उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 4 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक जीतना उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. उन्होंने टीम को बधाई दी और कोच की मार्गदर्शक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है और अन्य छात्रों को उत्कृष्टता की प्रेरणा दी है. फोटो. 20 पूर्णिया12- प्रतियोगिता में ट्रॉफी के साथ स्कूल के बच्चे व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें