24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल

महागणपति महोत्सव

पूर्णिया. महागणपति महोत्सव के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के विकास नगर स्थित श्याम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धमाल मचाया. स्कूल के बच्चों ने एक तरफ भगवान गणेश की स्तुति की तो दूसरी ओर देशभक्ति पर आधारित गीत और नृत्य की भी दमदार प्रस्तुति दी. आंचल, निधि, साक्षी, राधिका ओर सोनाली ने पहली और अंकुश, अभिनव, गोलू, प्रीतम आदि ने दूसरी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरुण कुमार सिंह को उपहार एवं शॉल ओढ़ाकर मेला कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक कई गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी. राजस्थानी नृत्य और झूमर इन बच्चों का खास आइटम रहा जिसमें बच्चों ने जमकर तालियां बटोरी. श्याम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गणपति महोत्सव के इस मंच पर अपने नृत्य कौशल से छठ पर्व की छटा भी बिखेरी और अहसास दिलाया कि वे किसी से कम नहीं. सामने बैठे दर्शक बार-बार ‘वन्स मोर’ की आवाज लगा रहे थे जिससे कार्यक्रम देर रात तक चला. इस महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संतोष सांवरिया, कन्हैया चौधरी विशेष रुप से मौजूद थे. कमेटी के कोषाध्यक्ष भारत कुमार भगत ने धन्यवाद ज्ञापित किया. बाद में मेला कमेटी की ओर से सभी बच्चों को उपहार और प्रशस्ति पत्र दिए गये जबकि शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. मंच का संचालक स्कूल के ही शिक्षक वैभव कुमार तथा पंकज कर रहे थे. फोटो-12 पूर्णिया 4- सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते स्कूल के बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें