Purnia news : डॉन बॉस्को के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन
डॉन बॉस्को विद्यालय,माधोपारा,बेलौरी में वार्षिक खेलकूद महोत्सव
पूर्णिया. स्थानीय डॉन बॉस्को विद्यालय, माधोपारा, बेलौरी, पूर्णिया का वार्षिक खेलकूद महोत्सव- 2024 का आयोजन किया गया. इसका भव्य उद्घाटन पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने किया. इस अवसर पर महापौर ने छात्रों व अभिभावकों को सह पाठ्य क्रिया कलापों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की प्रेरणा दी. खेलकूद महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यालय के विशेष कार्य प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि स्पोर्ट्स में बेस्ट स्पोर्ट्समैन अब्दुल वाजिद रियाद चयनित हुए. वहीं ग्रीन हाउस विजेता तथा एलो हाउस उपविजेता घोषित किये गये. खेलकूद समारोह में सभी हाउस प्रभारी के सहयोग से खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. हाउस प्रभारी अन्नू कुजूर, अमिता जैन तिर्की, समीर खवास, मनोज सिंह, पंकज प्रकाश, मुकेश कुमार, करिश्मा प्रधान, बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन करती दिखी. दूसरी ओर ड्रिल डिस्प्ले में वाटिका वर्ग मेंमिस शिवानी,अंशु शिखा, उमा, संध्या, काजल कामटी, प्रियंका ठाकुर, प्रियंका मेरी इक्का तथा माध्यमिक वर्ग से दुलर मरांडी, प्रियंका चक्रवर्ती, दुर्गा राय, अंजली कुजूर ने बच्चों के खेलकूद को आकर्षक बना दिया. स्टार्टर का कार्यभार, स्पंदन वैद्य,बिशेक थापा और अभिषेक छेत्री देख रहे थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्णिया धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप फ्रांसिस तिर्की एवं फादर दर्पण मंडल ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
खेलकूद समारोह का मुख्य आकर्षण मेज ड्रिल
खेलकूद समारोह का मुख्य आकर्षण मेज ड्रिल,तथा ड्रिल डिस्प्ले था।इसके अलावा खेल महोत्सव में 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर की दौर, बाधा दौर, बिस्कुट रेस, स्वीट हॉट सहित 35 स्पर्धाएं थी. खेलकूद अभिलेख प्रभारी (रिकॉर्डर) शबनम सांगा और अर्पिता खलको एवं बीरेंद्र लकड़ा अभिलेख और प्रमाण पत्र संधारण में तत्पर दिखी. वहीं, अनुशासन नियंत्रण में मिस जेनी,समीक्षा सुनुवार, स्वागत सत्कार में लूसी लेपचा ,प्रीति छेत्री,संजीवनी,पद्मा पौडेल एवं नेहा मुर्मू सक्रिय थी. पूरे महोत्सव की देखरेख में फादर अमल आनंद राज,फादर जॉर्ज व फादर जॉय व्यस्त दिखे. प्राचार्य फादर एलेक्जेंडर टोपनो ने आगत अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है