बच्चों ने हस्तकला व ग्रीटिंग मेकिंंग कार्यशाला में दिखाया हुनर
छह दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला
पूर्णिया. बच्चों में सृजनात्मक क्षमता विकास के लिए बिहार बाल भवन पूर्णिया में 15 दिसंबर तक हर विधा में छह दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला करायी गयी. विशेषज्ञ कुश कुमार पटना ने बच्चों को लकड़ी आदि के खिलौने बनाने के गुर सिखाये. वही ग्रीटिंग मेकिंग कार्यशाला में बेगूसराय के सीताराम ने बच्चों को हुनरमंद किया. शास्त्रीय संगीत के लिए मनेंद्रनाथ झा , अररिया ने बच्चों को शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण दिया. इसके समापन में एडीएम ने शिरकत की.बच्चों द्वारा हस्तकला, ग्रीटिंग मेकिंग और शास्त्रीय संगीत का प्रदर्शन किया. इस कार्यशाला में कुल 900 बच्चे लाभान्वित हुए. पुनः 17 दिसम्बर से फोटोग्राफी,पगड़ी मेकिंग, लोकसंगीत की कार्यशाला शुरू होगी. फोटो : 16 पूर्णिया 12-्कार्यशाला में भाग लेते बच्चे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है