शिविर में बच्चों के कैंसर व ह्रदय रोग की हुई जांच

जीएमसीएच में हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:04 PM

जीएमसीएच में हुआ आयोजन पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में छोटे बच्चों में कैंसर एवं ह्रदय रोग की पहचान के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस जांच शिविर में पटना मेदान्ता से आये बच्चों के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार गुप्ता एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और अभिभावकों को सुझाव दिए. डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि यहां स्क्रीनिंग कैंप में बच्चों के ह्रदय से संबंधित जन्मजात अथवा बाद के दिनों में होने वाले कैंसर से संभावित लक्षणों के आधार पर जांच की जा रही है जिसमें उनका वजन, शारीरिक वृद्धि में कमी, बार बार संक्रमण, शरीर में नीलापन वगैरह का परीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के ह्रदय सम्बन्धी मामले बड़ों से मिलते जुलते नहीं होते, बड़ों में शुगर और ब्लड प्रेशर इसके लिए जिम्मेवार होते हैं जबकि बच्चों में अमूमन ह्रदय में छेद, नस का दबा होना बगैरह कई मामले हैं जिनका इलाज समय पर हो जाए तो बच्चा शत प्रतिशत ठीक हो जाता है आगे उसे कोई परेशानी नहीं होती. दूसरी और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि बच्चों में लम्बे समय तक बुखार, शरीर में गांठों का बनना, हड्डियों में दर्द सूजन, रक्तश्राव आदि लक्षणों के आधार पर इस जांच शिविर में उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद उन्हें आगे की जांच एवं इलाज के लिए सुझाव दिए जाते हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे बिहार से प्रतिवर्ष लगभग 2500 से 3000 की संख्या में कैंसर पीड़ित बच्चे मिलते हैं. मौके पर मौजूद जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि समय समय पर मेडिकल कॉलेज में इस तरह के जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है. यह बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग और मेदान्ता पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया है जिसमें सभी तबके के बच्चों की निःशुल्क जांच की जा रही है. अगर सम्बंधित मरीज मिलते हैं और उक्त परिवार की वार्षिक आय यदि 2.5 लाख रूपये सालाना के भीतर है तो सरकारी प्रावधानों के अनुसार उनका निःशुल्क इलाज कराया जाएगा. फोटो – 31 पूर्णिया 9- चिकित्सक द्वारा की जा रही बच्चे की जांच 10- चिकित्सकों की टीम के साथ जीएमसीएच अधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version