Purnia news : क्रिसमस सॉन्ग पर बच्चों के डांस ने सबका मन मोहा

शहर के रामबाग स्थित किड्जी रीडम किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने स्कूल में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:44 PM

पूर्णिया. शहर के रामबाग स्थित किड्जी रीडम किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने स्कूल में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया. छोटे- छोटे बच्चों ने जहां सांता के वेश में नजर आ रहे थे, वहीं बच्चियां फेयरी ड्रेस में नजर आ रही थी. स्कूल को प्रांगण को गुब्बारों से सजाया गया. जीसस क्राइस्ट व मदर मैरी के रूप को रखा गया. वहीं क्रिसमस ट्री को बहुत ही मनमोहक ढंग से सजाया गया. सभी बच्चों ने अपने टीचर्स के साथ मिलकर क्रिसमस डे मनाया और एक दूसरे को केक खिलाया. इसके बाद क्रिसमस सॉन्ग पर डांस का दौड़ शुरू हुआ जो थमने का नाम नहीं ले रहा था. जब डांस में बच्चों का साथ टीचर्स पलक, महक, मोना, चन्दा और स्वेता का साथ मिला मानो बच्चों का जोश दुगुना हो गया. सांता बनी टीचर महक ने बच्चों को गिफ्ट दिया. गिफ्ट पाकर बच्चे बहुत खुश हुए. वहीं बच्चों के अभिभावकों को भी क्रिसमस कार्ड स्कूल प्रबंधक के द्वारा दिया गया. पूरे आयोजन को सफल बनाने में टीचर मोना पलक, चंदा और स्वेता का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं स्कूल के डायरेक्टर शशि भूषण सिंह ने सभी बच्चों, टीचर्स एवं अभिभावकों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version