14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस खेल प्रतियोगिता आयोजित

स्टेशन रोड जलालगढ़

पूर्णिया. स्टेशन रोड जलालगढ़ अवस्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल-कूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, त्रिपाद दौड़, कबड्डी, फ्रॉग रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, बॉल थ्रो इन बकेट, बैलून बर्स्टिंग रेस एवं क्रिकेट के साथ-साथ अन्य कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. विभिन्न प्रतियोगिताओं में 6 सौ से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक ने कहा कि बाल दिवस के रूप में मनाया जाने वाला बच्चों का यह खास दिन है. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बाल दिवस अवसर है बच्चों के साथ फिर से बच्चा बनने का और उन्हें प्यार करने का. बच्चों के लिए चाचा नेहरू कहा करते थे कि बच्चे बगीचे में कलियों की तरह हैं और उनका ध्यान से और प्यार से लालन पालन किया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के भविष्य और कल के नागरिक हैं. विद्यालय के निदेशक इंजीनियर विनीत कुमार सिंह ने सफल बच्चों को बधाई दी. प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस अवसर पर श्वेता सिंह, किशोर चौहान, मीरा कुमार सिंह, राकेश शाह, गौरव दास, जाकिरुद्दीन, विशेष कुमार, सुनील पोद्दार, अन्नू श्री, आनंद पोद्दार, नयन मिश्रा, गिरिजानंद यादव, जयकान्त कुमार, राजकुमार गुप्ता, संजय पटेल, मधु कुमारी, तौसीफ रेज़ा, आमिर आलम, अन्नू गुप्ता, रिंकू कुमारी, प्रकाश साह, नेहा झा, शिवम कुमार, मो. इस्लामुद्दीन, गरीमा सारस्वत, प्रदीप टुडू इत्यादि शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे. फोटो. 15 पूर्णिया 10- कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें