दून स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा
दून इंटरनेशनल स्कूल पूर्णिया
पूर्णिया. दून इंटरनेशनल स्कूल पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई. इसके बाद देश भक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा. विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें नृत्य, गीत ,पिरामिड मूक अभिनय आदि का समावेश था. बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण प्रसाद मोदी और चिंता देवी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. डॉ कृष्ण प्रसाद मोदी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को स्मरण किया. स्कूल की प्राचार्य मिस सिग्मा दास ने पूर्णिया के माता-पिता को भरोसा दिलाया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्हें हम अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सपोजर देंगे. स्कूल के निदेशक अमित सिन्हा, राजीव मोदी ने शानदार कार्यक्रम के लिए प्राचार्य एवं पूरी स्कूल की टीम का हौसला अफजाई करते हुए उनकी भरपूर प्रशंसा की और स्कूल की तरफ से निरंतर बेहतर वातावरण एवं बच्चों को बेहतरीन सुविधा जारी रखने का आश्वासन दिया. फोटो. 17 पूर्णिया 18-कार्यक्रम में शामिल स्कूल के बच्चे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है