आनंद मार्ग ने बाल संस्कार शिविर का किया आयोजन

आनंद मार्ग प्रचारक संघ

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:20 PM
an image

पूर्णिया. आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ बुधवार को पूर्णिया कोर्ट स्थित जागृति भवन में प्रद्युम्न नारायण सिंह एवं हरीश चौधरी ने किया. इस अवसर पर संस्था के पूर्णकालिक प्रशिक्षक आनंद कल्याणमाया, आनंद उतरना एवं आचार्य दिव्यांनमेशानंद अवधूत मौजूद थे. शिविर के आयोजक पूर्णिया भुक्ति के समर्पित कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया. आयोजकों ने बताया कि शिविर का प्रमुख उद्देश्य बढ़ती पश्चिमी सभ्यता के दुष्प्रभावों को कम करना और विलुप्त हो रही आध्यात्मिक संस्कृति का पुनरुत्थान करना है. उन्होंने कहा बालकों में सर्वांगीण विकास की अद्वितीय संभावना निहित होती है और उनका बाल मन एक उर्वर भूमि के समान है. जिस पर बोए गए बीज का असर उनके जीवन पर होता समाज के जागरूक अभिभावकों का यह दायित्व बनता है कि बच्चों की ऊर्जा को विश्व मानवता की ओर मोड़ें और उनके भीतर विश्व प्रेम का बीजारोपण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version