Purnia news : गुलाबबाग में गोदाम से एक करोड़ से अधिक का चाइनीज लहसुन जब्त

व्यवसायी के आवासीय परिसर के गोदाम पर पुलिस छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:15 PM
an image

पूर्णिया. नेपाल के रास्ते कोसी-सीमांचल में चीन के लहसुन की तस्करी का पूर्णिया पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कोसी-सीमांचल की सबसे बड़ी मंडी गुलाबबाग में छापेमारी कर एक करोड़ से अधिक मूल्य का चाइनीज लहसुन जब्त किया है. पूर्णिया पुलिस की इस कार्रवाई से चाइनीज लहसुन के तस्करों में हड़कंप मच गया है. रविवार को संध्या 5 बजे गुलाबबाग के व्यवसायी के वागेश्वरी स्थान के मां कॉलोनी स्थित घर के परिसर में बने गोदाम में पुलिस ने यह छापेमारी उस वक्त की जब चाइनीज लहसुन की नयी खेप पहुंची थी और उसे अनलोड किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा भी मौजूद थे. पुलिस की छापेमारी के दौरान हरियाणा नंबर के एक ट्रक से लहसुन को गोदाम में उतारा जा रहा था. छापेमारी के संबंध में गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर व्यवसायी राजेश गुप्ता के घर के परिसर में स्थित गोदाम में छापेमारी की गयी. छापेमारी में बड़ी मात्रा में चाइनीज लहसुन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद लहसुन से संबंधित कागजात व्यवसायी द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर करेंगे. फिलहाल गोदाम को सील किया जा रहा है.

भारतीय बाजार में तस्करी को नेपाल कर रहा चीन से आयात

गौरतलब है कि इन दिनों लहसुन की कमी के कारण पड़ोसी देश नेपाल के रास्ते चीन के लहसुन की तस्करी तेजी से बढ़ रही है. नेपाल भंसार कार्यालय के आंकड़े की मानें तो वर्ष 2024 में करीब दो अरब 73 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक का चाइनीज लहसुन का आयात नेपाल ने चीन से किया है. ऐसे में अगर यह लहसुन रात के अंधेरे में नेपाल से भारत में तस्करी किया रहा है तो इसका सीधा नुकसान भारत को हो रहा है. लोग बताते हैं कि नेपाल में चीन से लहसुन का आयात अचानक बहुत बढ़ गया है. जाहिर है कि यह लहसुन भारतीय बाजारों में बेचने के लिए मंगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version