Loading election data...

चिराग पासवान ने की पप्पू यादव से मुलाकात

पिता को खोने का दर्द शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 6:14 PM

कहा- पिता को खोने का दर्द शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल पूर्णिया. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव से मुलाकात कर उनके पिता स्वर्गीय चंद्र नारायण प्रसाद जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. इस मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने कहा- पिता को खोने का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह एक ऐसा दुख है जिसे समझ पाना आसान नहीं होता. चिराग ने कहा कि पप्पू जी से उनका पारिवारिक रिश्ता रहा है. इसलिए पप्पू यादव जी के पिताजी के निधन से उन्हें भी अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जी हमेशा दलगत राजनीतिक मतभेदों से उपर उठकर व्यक्तिगत रिश्ते को निभाया है. इसलिए जब परिवार में इतनी बड़ी घटना हुई, तो उन पर क्या बीत रही होगी, यह मैं बखूबी समझ सकता हूं. मैंने खुद कुछ समय पहले अपने पिता को खोया है. इसलिए मैं उनकी भावना को समझता हूं और मेरा मानना है कि इस हालत में दुनिया के कोई शब्द आपको तसल्ली नहीं दे सकते, आपको सुकून नहीं दे सकते. चिराग पासवान के साथ लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद थे. इस मौके पर शंकर झा बाबा, अफरोज आलम, संजय सिंह, राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, बबलू भगत, वैश खान, मंटू यादव, सुडु यादव, समिउललाह, पप्पू यादव, विवेका यादव, बाबू झा, मो जहांगीर, नितेश गुप्ता, सुमित यादव, मनोज यादव आदि मौजूद थे. फोटो-1 पूर्णिया 16- सांसद पप्पू यादव के साथ चिराग पासवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version