डाॅ केके चौधरी को मिला संत लक्ष्मी नाथ साहित्य सम्मान

वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ केके चौधरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:35 PM
an image

पूर्णिया. शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ केके चौधरी साहित्य सेवा के लिए सहरसा में संत लक्ष्मी नाथ साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया. डा. चौधरी वरीय चिकित्सक और ‘नीमा’ के मुख्य संरक्षक भी हैं. डाॅ चौधरी को यह सम्मान अखिल भारतीय साहित्य परिषद सहरसा के 24 वें वार्षिकोत्सव एवं प्रांतीय अधिवेशन के मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक डाॅ आलोक रंजन झा के हाथों दिया गया. इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ के साथ मिथिला पाग पहनाया गया जबकि अध्यक्ष डाॅ अवधेश कुमार झा एवं सचिव आनंद झा मुरादपुरी ने डा. कृपाशंकर ओझा के हाथों चादर ओढ़ाया गया. डाॅ चौधरी को इस सम्मान के लिए प्रो. देव नारायण देव, बाबा बैद्यनाथ झा, डाo निरुपमा राय, मंजुला उपाध्याय, प्रो.इन्दु शेखर, शिव कुमार सुमन, संजय कुमार सिंह,डा. निशा प्रकाश, डॉ.उषा शरण, डा. संजय कुo सिन्हा, डा.अंकिता विश्वकर्मा, डा. स्वराक्षी स्वरा,अतुल कुमार अंजान,अनुपमा अधिकारी,रौशनी परवीन आदि वरिष्ठ साहित्यकारों ने बधाईयां दी है. फोटो- 22 पूर्णिया 9- डॉ केके चौधरी को सम्मानित करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version