डयूटी के दौरान हार्ट अटैक से चौकीदार का निधन
डयूटी के दौरान
प्रतिनिॆधि, अमौर .अमौर थानाक्षेत्र में बुधवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान एक चौकीदार का हृदयगति रूकने से निधन हो गया. मृतक चौकीदार बोकाई हरिजन (42) पिता स्व. बेलाई हरिजन साकिन मच्छटा थाना अमौर के निवासी थे. अमौर थाना के अंचल सर्किल न 17 में पदस्थापित थे. परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और किसी तरह अपने घर लौट आये . परिजन जब तक उन्हें चिकित्सक के पास ले जाते उन्होंने दम तोड़ दिया .उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को मनिहारी गंगा घाट में हुआ और मुखाग्नि बड़े पुत्र ने दी. चौकीदार वोकाई हरिजन के निधन पर अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया है तथा शोक संतप्त परिवारों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की है.चौकीदार दफादार के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह जिला मंत्री पप्पू कुमार दास, ग्रामीण पुलिस शंकर यादव उर्फ मुन्ना यादव, पाम प्रसाद हरिजन, ओम प्रकाश राय, बलराम हरिजन, कारी देवी, मोसब्बीर आलम, संतोष कुमार, सतीश हरिजन सहित थाना के सभी चौकीदार दफेदारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की . फाइल फोटो :1 पूर्णिया 15 – दिवंगत चौकीदार वोकाई हरिजन व रोते विलखते परिजन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है