बिहार विजन डॉक्यूमेंट पर नागरिक सर्वेक्षण शुरू
बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047
केनगर. सूबे में बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 नागरिक सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है. इसको लेकर केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने प्रखंड परिसर स्थित सद्भावना मंडप भवन में राजस्व कर्मी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीईओ आदि के साथ बैठक कर 10 दिसंबर तक प्रखंड के आम आवाम से इस सर्वेक्षण में भाग लेने एवं सर्वेक्षण की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुचाने के लिए निर्देशित किया . बताया कि यह सर्वेक्षण का उद्देश्य 2047 तक बिहार के सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के लिए व्यापक रोडमैप को तैयार करना है. इनमें कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्र शामिल हैं. उत्तरदाता की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. कहा कि इसमें आमलोग अपना नाम, मोबाइल नंबर, निवास स्थान, जिला, आयु, लिंग, व्यवसाय, शिक्षा का स्तर, सामाजिक श्रेणी, आर्थिक संबद्धता आदि कॉलम को भर सकेंगे. फोटो. 7 पूर्णिया 9-बैठक् में मौजूद पदाधिकारी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है