लगातार बारिश से उफनती सौरा नदी को देख सहमे हैं शहरवासी

सिटी व कप्तान पुल के समीप बढ़ा पानी का दबाव

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 5:12 PM

सिटी व कप्तान पुल के समीप बढ़ा पानी का दबाव, निगरानी की जरुरत

पूर्णिया सिटी स्थित नदी के कालीमंदिर घाट की डूब गईं हैं कई सीढ़ियां

पूर्णिया. पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश से सौरा नदी का पानी बढ़ने लगा है. हालांकि कुछ माह पूर्व नदी में पानी काफी कम था पर बारिश के बाद पानी जिस तरह बढ़ रहा है उससे शहरवासी सहमे हुए हैं. लोग मानते हैं कि लगातार बारिश सी सौरा में उफान आ जाता है जिससे शहर के मुहल्लों में पाने आ जाता है. वैसे, अभी से कप्तानपुल के समीप नदी का पानी तटबंध को छूने लगा है. उधर, सिटी में कालीमंदिर घाट की कई सीढ़ियां डूब गईं हैं. दरअसल, लगातार बारिश से सौरा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने लगी है. पूर्णिया सिटी से कप्तानपुल के बीच पानी का दबाव बढ़ने लगा है जबकि बेलौरी के समीप सौरा नदी का पानी निचले खेतों में फैलने लगा है. गौरतलब है कि हर बरसात में सौरा रौद्र रुप धारण कर लेती है. उस समय सौरा का पानी शहर में फैलने लगता है जिससे कई वार्डो में सैलाब जैसा संकट उत्पन्न हो जाता है. जानकारों का कहना है कि अधिक बारिश होने पर पनार का पानी खेमा धार होते हुए धनखनिया के समीप दुमानी सौरा में मिल जाता है जिससे सौरा में उफान आने लगता है. सौरा नदी यहां पूर्णिया सिटी स्थित काली बाड़ी के सामने अपना रौद्र रुप दिखाने लगती है जबकि खुश्कीबाग के शिवनगर, मिलनपाड़ा और कप्तानपाड़ा के पीछे का हिस्सा भी सौरा से प्रभावित हो जाता है जहां कभी कटाव तो कभी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. दूसरी ओर कप्तानपाड़ा पैट्रोल पंप के पीछे बसी आदिवासियों की बस्ती में भी पानी घुस जाता है जबकि ललयछौनी समेत कई मुहल्ले इसकी जद में आ जाते हैं. फोटो- 7 पूर्णिया 2 कैप्सन- .सिटी के कालीमंदिर घाट पर सौरा नदी में दबाव बनाता पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version