पूर्णिया. बिहार सरकार भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा 35 साल पुराने जमीन लगाने के मामले को सुलझाने के लिए पूर्णिया नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है और कहा है कि शहर के मुख्य रिहायशी क्षेत्रों के लिए सालों से जो मुख्य समस्या थी, उसका हल निकाल लिया गया है. इसके लिए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से वार्ड नंबर 21 तक जमीन के रेंट फिक्सेशन की बात बहुत दिनों से लंबित थी. लगभग 35 हजार जमाबंदी का रेंट फिक्स नहीं था. इसमें जिला प्रशासन की पहल पर एवं भूमि सुधार मंत्रालय के सक्रिय सहयोग से इसका हल निकाल लिया गया है. मंत्री जी के द्वारा जिला प्रशासन को 20 दिसंबर तक वार्डवार लगान तालिका तैयार करने को लेकर स्पष्ट आदेश दिया गया है. शहर के लोगों ने राहत महसूस की है. फोटो- 13 पूर्णिया 8- कार्यक्रम में मंत्री के साथ उप महापौर पल्लवी गुप्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है