पोर्टा केबिन के तहत हो नागरिक विमान सेवा आरम्भ : संतोष कुशवाहा

पूर्व सांसद ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से की मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:17 PM

पूर्व सांसद ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से की मुलाकात पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिलकर पूर्णिया से जुड़े विभिन्न विकासपरक योजनाओं की अद्यतन स्थिति और प्रगति के बाबत विस्तारपूर्वक चर्चा की. मुलाकात का केंद्र-बिंदु चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत था.पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने मुख्य सचिव से कहा कि विकल्प के तौर पर पोर्टा केबिन कांसेप्ट के तहत तत्काल नागरिक विमान सेवा आरम्भ किया जाना चाहिए. यह मांग वे पूर्व में सदन के पटल पर और नागरिक उड्डयन मंत्री से भी मिलकर कर चुके हैं. श्री कुशवाहा ने बताया कि मुख्य सचिव ने उनकी मांगों के प्रति सहमति जताते हुए कहा कि इस विकल्प पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा. श्री कुशवाहा ने दावा किया कि सभी तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया गया है और उम्मीद है कि अगले वर्ष के उत्तरार्द्ध में पूर्णिया से उड़ान सेवा आरम्भ हो जाएगा. श्री कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के समय भी हमने पूर्णियावासियों से वादा किया था कि वर्ष 2025 में हवाई-उड़ान के सपने पूरे होंगे और अब हम सपने पूरे होने के करीब है. कुशवाहा के साथ मुख्य सचिव की बिदुपुर-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. श्री कुशवाहा ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के लिए वे मधेपुरा और सुपौल सांसद के साथ लंबे समय से प्रयासरत थे, जिसका परिणाम अब सामने है. श्री कुशवाहा ने बताया कि मुख्य सचिव के अनुसार, एक वर्ष के अंदर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर आगे निर्माण की दिशा में प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी. श्री कुशवाहा ने पूर्णियावासियों की ओर से राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य पूर्णिया का विकास रहा है. फोटो- 25 पूर्णिया 19- मुख्य सचिव से मुलाकात करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version