छठ घाटों, तालाबों व नगर सहित पहुंच पथ की युद्धस्तर पर करें सफाई : महापौर
अधिकारियों के संग छठ घाटों का किया निरीक्षण
महापौर विभा कुमारी ने निगम अधिकारियों के संग छठ घाटों का किया निरीक्षण पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने गुरूवार को सौरा नदी सिटी समेत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ नगर आयुक्त कुमार मंगलम भी साथ में थे. निरीक्षण के दौरान महापौर ने छठ घाटों के चारों ओर घूम-घूम कर साफ-सफाई, पहुंच पथ, रौशनी, लाईटिंग सहित अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाले स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को अत्यधिक गहरे एवं बहाव वाले स्थान को चिन्हित कर तत्काल बैरिकेडिंग कर घेराव करवाने का निर्देश दिया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि सौरा नदी सिटी घाट पर प्रतिवर्ष डूबने की घटनाएं घटित होती रही है. यद्यपि इस वर्ष हरिद्वार गंगा घाट की तरह सौरा नदी सिटी घाट पर पाईलिंग करके स्टेनलेश स्टील की पाईप एवं जंजीर लगाकर बैरिकेडिंग किया गया है जिससे निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी. महापौर ने कहा कि सौरा नदी शहर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्ता वाली नदी है और यहां के चारों घाटों पर काफी धूमधाम से छठ मनाया जाता है. इसलिए यहां विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. छठ पूजा से पूर्व तत्काल अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाली जगहों की बैरिकेडिंग बांस-बल्ले से की जाएगी तथा लाल रिबन भी लगाया जाएगा.
घाटों पर चेजिंग रूम एवं शौचालय बनेगा
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों को छठ पूजा के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली सभी छठ घाटों, तालाबों, नगर सहित पहुंच पथ की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी. नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद से ही नगर निगम द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. हमलोग लगातार घूम-घूमकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और उचित दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेजिंग रूम एवं शौचालय भी बनाए जाएंगे ताकि व्रतियों एवं आगंतुकों को परेशानी नहीं हो.
तैयारी में जुटा निगम प्रशासन
समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि छठ पूजा को लेकर नगर निगम परिवार की पूरी टीम काफी मुस्तैद है. नगर आयुक्त, महापौर, उप नगर आयुक्त, पार्षदगण सहित पूरी नगर निगम की पूरी टीम लगातार छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए तैयारी में जुटे हैं. तैयारी में कहीं कोई चूक नहीं रह जाए इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है. महापौर के साथ मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा, राकेश राय, अंजनी साह, गुलाब हुसैन, अर्जुन सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, राजीव मिश्रा, अमरेंद्र कुशवाहा, कुणाल किशोर, अजय मांझी, ललनेश सिंह, बंटी मिश्रा, राजीव राय, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित सफाई एनजीओ के अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे.
फोटो- 24 पूर्णिया 18- छठ घाटों का जायजा लेतीं महापौर, साथ में नगर आयुक्त एवं अन्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है