विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को अविलंब वेतन भुगतान हो : पवन पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को लगभग एक वर्षों से मानदेय नहीं मिल पाया है. इससे सफाई कर्मियों के परिवार में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि दर्जनों सफाई कर्मियों ने उनसे मिलकर शिकायत की है की मानदेय नहीं मिलने से सभी सफाई कर्मियों की भुखमरी के कगार पर है. सफाई कर्मी किसी एजेंसी के द्वारा काम कर रहे हैं. जबकि शिक्षा विभाग एजेंसी के माध्यम से अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर मानदेय भुगतान एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मियों का मानदेय भुगतान किया जाता है. किसी कारणवश विभाग द्वारा कुछ प्रखंडों में पूर्व के एजेंसी को हटाकर नई एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मी काम ले रहे हैं. पुराने एजेंसी के माध्यम से भी सफाई कर्मियों को कई महीनो से मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है. जबकि दो महीने से नई एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मी काम कर रहे हैं. अभी भी ना तो पुराने एजेंसी द्वारा ना तो नई एजेंसी द्वारा अभी तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. इससे सफाई कर्मी के परिवार भुखमरी के कगार पर है. श्री जायसवाल ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से सफाई कर्मियों को अविलंब मानदेय भुगतान कराने की मांग की ताकि सफाई कर्मियों का जीविकोपार्जन सही रूप से हो सके. फोटो. 1 पूर्णिया 13- पवन जायसवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है