जिला अग्रणी बैंक ने नगर पंचायतों में चलाया स्वच्छता अभियान
जिला अग्रणी बैंक
पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत धमदाहा नगर पंचायत और मीरगंज नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें भारतीय स्टेट बैंक मीरगंज शाखा प्रबंधक भागवत मिश्रा, ग्राहक सेवा केंद्र से रंजन कुमार, राजेश और भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा का सराहनीय योगदान रहा. जिला अग्रणी प्रबंधक ने स्वच्छता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होने कहा स्वच्छता एक अभियान है जिसे जान भागीदारी से ही प्राप्त किया जा सकता है. आयें हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनायें. अपने घर के अंदर बाहर, गली मोहल्ले के रास्ता और पब्लिक जगह को साफ सुथरा रखें, अपने दोस्तों, मित्रों और परिचितों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. सम्पूर्ण स्वच्छता यानी, जन भागीदारी जरूरी, स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता, स्वच्छता है तो जीवन है, पौधारोपण करेंगे, और वायुमंडल को सुरक्षित रखेंगे, पतली पन्नी का इस्तेमाल ना खुद करेंगे और दूसरो को भी इस्तेमाल के लिए मना करेंगे. प्रत्येक सप्ताह सिर्फ 2 घंटा स्वच्छता अभियान मे दें जिससे पंचायत स्वच्छ रहे. युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ने का आह्वान किया. फोटो-25 पूर्णिया 1- स्वच्छता अभियान में शामिल बैंक कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है