Loading election data...

तन, मन व परिवेश को स्वच्छ रख दें शिक्षित होने का प्रमाण : डॉ. रीता सिन्हा

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में स्वच्छता पखवारा पर प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय भी आपका घर है .

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:04 PM

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में मनाया स्वच्छता पखवारा, पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में स्वच्छता पखवारा पर प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय भी आपका घर है . गंदगी नहीं फैलाना है एवं डस्टबिन का प्रयोग करें.छात्राएं एक दूसरे को साफ सफाई के लिए प्रेरित करें. स्वच्छ रह कर हम शिक्षित होने का प्रमाण दे सकते हैं . साथ ही साथ मन की गंदगी को भी दूर करें. अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ.उषा शरण ने कहा कि महाविद्यालय में कहीं भी प्लास्टिक या प्लास्टिक का रैपर इधर-उधर ना फैलाएं . एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि तन की सफाई के साथ-साथ मन की सफाई भी जरूरी है. एनएसएस यूनिट 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी मीना कुमारी रजक ने कहा कि अनुशासन में रहकर स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं. स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर का निर्माण संभव है. अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार दास ने कहा कि महाविद्यालय परिसर को साफ स्वच्छ रखने में सभी को सहयोग करना है . स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में डॉ. प्रमिला कुमारी , डॉ. अनिल कुमार ने भी छात्राओं को साफ सफाई और स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया. स्वच्छता पखवाड़ा में नंदिनी, नीलम ,खुशी ,अंजलि, कृति, स्मृति ,संजना ,रंजना,रूपा कुमारी, संजीता हेंब्रम ,निकिता कुमारी ने सहयोग किया . एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं सभी छात्राओं ,सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय को साफ रखने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version