Loading election data...

स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए स्वच्छ विचारधारा जरूरी : डॉ. कमाल

स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए स्वच्छ विचारधारा जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 5:20 PM
an image

– आरएल कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान, खिचड़ी भोज भवानीपुर. रामलाल महाविद्यालय माधवनगर में प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल के नेतृत्व में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय परिसर सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रकृति पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर महाविद्यालय परिसर में विचार गोष्ठी में प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल ने कहा कि साफ विचारधारा ही स्वस्थ एवं अच्छे समाज की स्थापना कर सकती है. स्वस्थ रहने के लिए अपने घर के आसपास साफ सफाई करना अति महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर डॉ प्रभात कुमार पंकज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पीयूष कुमार, संजय कुमार, विनय कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय की ओर से खिचड़ी भोज किया गया .मौके पर प्रो. गुरु नारायण , प्रो. नंदकिशोर राय, प्रो. कुमारी रीना रेणू, विमलेश कुमार, आशीष, रुपेश, जगत नंदन, सुधीर, नरेंद्र ,मुकेश सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे. फोटो -8 पूर्णिया 8- आरएल कॉलेज में सफाई अभियान में शामिल शिक्षक,कर्मी एवं छात्र-छात्राएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version